इन साँसों की उलझन में …….




उस पल ठहरा रहा तू मेरी साँसों पे  
जैसे पत्तों की कोर पे एक बूँद ओस की  
गुजारिश मेरी इस चंचल हवा से बस इतनी  
की ले न जाए वो तुझे संग अपने उड़ा के कहीं  
गुजारिश वक़्त से ये लम्हा थम जाए अभी यहीं  
ये एक लम्हा एक पल एक सांस ऐसी जिसमें  
समंदर से उठकर समंदर में सिमटती लहरें  
धरा से उठकर धरा में सिमटते झरने  
सूरज की रोशनी से गुम चांदनी में सिमटते अँधेरे  
बादलों से लिपटे आसमान में बिखरे रंग सुनहरे  
लहरों संग खेलते रेत पे लिखे नाम तेरे मेरे  
कुदरत ने रचा ये खेल कुछ ऐसा की 
हम साँसों की उलझन में खो गए 
और अनजाने इन साँसों की उलझन में 
कितनी ही सदियों के फासले मिट गये

Comments

  1. मन के भावो को खुबसूरत शब्द दिए है अपने.....

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक दुआ मेरी ...

एक अधूरा अहसास ....

तेरे कदम थमे क्यों ?