Posts

Showing posts from August, 2011

भावनाओं के दरिया में .....

Image
कहाँ हुआ गुम तू सजना की अब बस मेरी ही आवाज है गूँजे दिल में हुआ सूनापन इतना  बेताब सी नजरें राहों पे टीकी की जैसे तलाशती हो  गुजरा हुआ कल अपना  बेबस से लब ये मेरे सिये हुए जैसे भावनाओं के दरिया में  तलाशते हों शब्द अपना  तुम्हें शायद इस बात का अहसास नहीं जाते जाते ले गए संग  तुम जीवन मेरा  बुत बन कर खड़े रह गए हम यूँ ही की अब तो न रहा अहसास  अपनी ही धड़कन का