मुझे ये एहसास दिलाया..
चल रहे थे तेरा हाँथ थाम साथ तेरे हंसी थी वादियाँ सुहाना था समां तेरी नजरों में दिख रहे थे दोनों जहाँ मुस्कान पे तेरी मर मिटने को दिल चाह रहा था प्यार से तुने मुझे गले लगाया कभी न होंगे जुदा ये यकीं दिलाया जी रहे थे इस पल को ख्वाब में मेरी भीगी पलकों ने मुझे ये एहसास दिलाया