Posts

Showing posts from November, 2011

की मेरी चाहत में भी खुदाई है ...

Image
इंतज़ार किया है तेरा सदियों तक तू आया भी तो झलक दिखाने मुझ पर सितम ढाने या आजमाने मुझपे सितम न ढा ज़ालिम की सदियाँ बितायीं है तेरी राह में आजमाले मुझे चाहे जितना की मेरी चाहत में भी खुदाई है

एक अधूरा अहसास ....

Image
उन बारिश की बूंदों से पूछा मैंने कहाँ गयी उनकी ताजगी वो दिल लुभाती सादगी मासूम सा चेहरा नज़रों से होती संजीदगी बयां सादगी की मूरत कहूं या सूरत मैं भोलापन बेपनाह एक दिन यूँ ही जब मिले एक अपनापन सा महसूस किया पर बारिश मैं भीग के भी दिल था मेरा सूखा हुआ ऐसा लगा जैसे अकेले मुसाफिर को एक पड़ाव मिल गया थक के कहीं रुक न जाएँ ये कदम बीच राह कभी इन क़दमों को उनके हौसले का सहारा मिल गया न सोचा था की साथ चलेंगे वो हमारे रास्ते यूँ की हमदर्द बनते बनते जिंदगी भर का दर्द दे जायेंगे जाने क्या तकाजा उनका की मेरी तलाश को वो अपनी मजिल बनायेंगे हम दोस्ती की इबादत करेंगे वो खुद को इश्क का रोग लगायेंगे दिल से बना हर एक रिश्ता इश्काना हो ये जरूरी नहीं मोहब्बत हो ही जाए दोस्त से ये दोस्ती का पैमाना नहीं इश्क हो गया था उन्हें हमसे इस मैं हमारी क्या खता थी दोस्ताना वफ़ा की खातिर हम उन्हें अपनी जान भी दे देते प