Posts

Showing posts from December, 2010

नसीब में सिर्फ तन्हाई है ......

Image
दूर होकर भी वो हमसे क्या खूब मोहब्बत करते हैं चोट लगे यहाँ की अश्क उन आँखों से बहते हैं खुश जो हों हम तो खुशियों की महफ़िल वो सजा लेते हैं साथ जो मांगे हम उनका वो मुस्कुरा कर मुकर जाते हैं कहूँ इसे वफ़ा उनकी या ये उनकी बेवफाई है , की हर पल साथ वो मेरे फिर भी नसीब में सिर्फ तन्हाई है