हौले से मुस्कुरा हंसने हँसाने लगा, धड़कने लगा , गुनगुने लगा , मचल उठा जिंदगी से फिर मोहबत्त करने लगा मेरा दिल। तूफ़ान से लड़ पंख फैला आसमाँ छूने चला , चाँद सितारों से बातें करने लगा फ़िज़ा में फिर महकने लगा मेरा दिल। आज फिर एक बार जी गया मेरा दिल। Image Credit - Image by Peggy und Marco Lachmann-Anke
Posts
तेरे कदम थमे क्यों ?
- Get link
- Other Apps
चल चलें कहीं दूर, जहाँ बस तू और मैं थमे क़दमों को रोक न ,मेरे पास आने दे जिन दीवारों में दरारें हैं उन दीवारों को तोड़ दें जिन बेड़ियों से जकड़े हैं उन बेड़ियों को तोड़ दें अब देर कैसी ,क्यों किसलिए सोचना इतना तेरे दिल में जो आशियाना ,चल वहीँ जा बसें जीना है तुझे मेरे साथ ,मरना है मुझे तेरे साथ काफी नहीं क्या ये , इस प्यार के लिए