Posts

Showing posts from 2014

शोहरत के परिंदे

Image
हम अक्सर शोहरत की चाह में जिंदगी के छोटे छोटे पलों में छुपी खुशियों को नज़रअंदाज़ कर दिया करते हैं , आगे बढ़ने की चाहत में कुछ ऐसा पीछे छूटता है जिसे हम चाह कर भी वापस नहीं पा सकते । 

प्यार का सैलाब ...

Image

तितलियाँ

Image
मचलती हैं मन में हज़ारों तितलियाँ  वहम ही सही तुमने मुझसे इश्क़ तो किया

खो गया है बचपन

खो गया है कहीं तो बचपन  ढूँढने निकला उसे उन गलियों में  आंकने को ज़मी नहीं मिली  तराशने को आसमाँ न मिला  रौंद रहे थे एक दुसरे के साये भी एक दूसरे को  पैर फसा मैं गिरा, रास्तों पे गढ्ढे तक दिखते नहीं  क्या नन्हे क़दमों को मिलेगा रास्ता चलने को  या हवा में रस्ते बन चुके होंगे कहीं  खो गया है कहीं तो बचपन  बहुत ढूँढने पे उन गलियों में  खो गया है  बचपन   कहीं   ढूँढने निकला उसे उन गलियों में  आंकने को ज़मी नहीं मिली  तराशने को आसमाँ न मिला  रौंद रहे थे हमारे साये भी एक दुसरे को  मैं उलझा गिरा, कोई हाँथ न बढ़ा उठाने को  चलने को एक ठीक ठाक सी गली भी न मिली  क्या नन्हे क़दमों को मिलेगा रास्ता चलने को  सुना है आजकल भीड़ बहुत है आसमान में  लगता है वहीँ गया है घूमने हवा की गलियों में   जला न दे सूरज की आँच उसे  लग न जाए बादलों की ठोकर कहीं  ले न जाए उसे कोई उड़ा कहीं ,  मुझे भी बता दो रास्ता आसमां तक जाने का  खो गया है बचपन  कहीं  

एक दुआ मेरी ...

Image
मांगी है दुआ सभी यार दोस्तों के लिए  खुदा-ए -रहमत बरसे उनके घर पे  दिलों में जज़्बा हो दिलों में जूनून हो  अल्लाह उनके सारे ख्वाब पूरे करे अमन और सुकून हो पूरी दुनिया में   बस यही दुआ मेरी हर इबादत में रहे.  सभी दोस्तों को ईद मुबारक़  !!!