जाना है तुझे जो दूर मुझसे ..........
जाना है तुझे जो दूर मुझसे तो रोकने का मुझे हक नहीं बस इतना बता जा मुझे की क्यों ये दिल अपना माने है तुझे क्यों ये नज़रें पहचाने हैं तुझे कौन लगता है तू मेरा ये समझाता जा क्यों आते हैं मुझे सिर्फ ख्वाब तेरे इन नज़रों को कोई और ख्वाब देता जा