Posts

Showing posts from December, 2011

इश्क को खुदा बनाया...

Image
क्या जाना है कभी किसी ने की उसे तलाश क्या लापता अनजान राहें मंजिलों की किसे है खबर बहता दरिया ये जीवन आखिरी मंजिल है बस सागर सागर से मिलने खातिर कितना जुदा जुदा सा ये रास्ता कभी धरा पे बहना कभी मौजौ के संग अठखेलियाँ तो कभी धरा से गिर फिर धरा में सिमट जाना ठोकर लगे फिर भी है आखिर आगे बढ़ते रहना जूनून है एक ही की दरिया को बस सागर से मिलाना चाहे पथरीली राहें या ठोकर या मिलें मौजें दरिया को तो है हर हाल में बहते रहना सागर से मोहब्बत ही है दरिया की बेखुदी कोई न कैद कर सके इतनी रवानगी मौजौ की बस सागर से मिलते ही दरिया की फिर कोई हस्ती नहीं सदियों चल के आये दरिया को सागर ने खुद में समाया अपनी हस्ती मिटा सकता वही जिसने इश्क को खुदा बनाया