जाना है तुझे जो दूर मुझसे ..........
बस इतना बता जा मुझे की क्यों ये दिल अपना माने है तुझे
क्यों ये नज़रें पहचाने हैं तुझे कौन लगता है तू मेरा
ये समझाता जा क्यों आते हैं मुझे सिर्फ ख्वाब तेरे
इन नज़रों को कोई और ख्वाब देता जा
क्यों ये नज़रें पहचाने हैं तुझे कौन लगता है तू मेरा
ये समझाता जा क्यों आते हैं मुझे सिर्फ ख्वाब तेरे
इन नज़रों को कोई और ख्वाब देता जा
Wow very nice but why it's so depressing? Sadness doesn't look good on you...
ReplyDeleteAll the best on this start...keep going.
ReplyDeleteYou write well.
Somehow reminds me of the "Ranjhana" song from Dev D.