हाँ तुम ही तो हो …..


हाँ  तुम ही तो हो 
मेरा एक अधूरा हिस्सा 

लगे अब भी बाकी है लिखने को 
इश्क की किताब में  एक किस्सा 

न जाने कैसे कब कहाँ 
मिल जाते हो तुम मुझे 

बन के जोगी जला जाते हो 
दीप मेरे मन में अपने इश्क का 

जोगन हो गयी रोगन हो गयी 
जी के तेरे साथ रिश्ता एक पल का 

और क्या कहूं मैं अब की 
करती हैं बयां मेरी अखियो

सिलसिला तेरी मेरी मुलाकातों का 
हाँ तुम ही तो हो ........

Comments

  1. तुम ही तो हो
    मेरा एक अधूरा हिस्सा
    लगे अब भी बाकी है लिखने को
    इश्क की किताब में एक किस्सा ....बहुत ही खुबसूरत और प्यारी रचना..... भावो का सुन्दर समायोजन......

    ReplyDelete
  2. Meri kavita padhane aur pasand karne ke liye aapka bahut bahut Dhanyawaad Sushma ji !!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक दुआ मेरी ...

यही मेरी श्रधांजलि ...

डोर मेरी तेरे हाँथ