Posts

Image
हौले से मुस्कुरा हंसने हँसाने लगा, धड़कने लगा , गुनगुने लगा , मचल उठा  जिंदगी से फिर मोहबत्त करने लगा  मेरा दिल।  तूफ़ान से लड़ पंख फैला आसमाँ छूने चला , चाँद सितारों से बातें करने लगा   फ़िज़ा में फिर महकने लगा मेरा दिल।  आज फिर एक बार जी गया मेरा दिल।  Image Credit - Image by Peggy und Marco Lachmann-Anke
Image
क्या इंसाफ है तेरा भी ऐ खुदा  अपने गुनाहों का जुर्माना पूछा था  देना था तो बैराग ही दे देता  क्यों बेवजह इश्क़ की राह थमा दी ?

डोर मेरी तेरे हाँथ

डोर मेरी तेरे हाँथ में जो है तु भी तो बंध गया मुझसे  छूट न पायेगी तुझसे ये डोर  कैसे करेगा खुद को दूर मुझसे  नाचती हूँ मैं तेरी थिरकन पे  मीरा तो नहीं पर मैं हूँ हीर तेरी  इश्क़ के रोग ने किया बावला  इसमें तेरा कोई कसूर नहीं  आग का मतलब जानकर अंगारो पे चलना मजबूरी मेरी 

तेरे कदम थमे क्यों ?

चल चलें कहीं दूर, जहाँ बस तू और मैं थमे  क़दमों को रोक न ,मेरे पास आने दे जिन दीवारों में दरारें हैं  उन दीवारों को तोड़ दें जिन बेड़ियों से जकड़े हैं उन बेड़ियों को तोड़ दें अब देर कैसी ,क्यों किसलिए सोचना इतना तेरे दिल में जो आशियाना ,चल वहीँ जा बसें जीना है तुझे मेरे साथ ,मरना है मुझे तेरे साथ काफी नहीं क्या ये , इस प्यार के लिए

शोहरत के परिंदे

Image
हम अक्सर शोहरत की चाह में जिंदगी के छोटे छोटे पलों में छुपी खुशियों को नज़रअंदाज़ कर दिया करते हैं , आगे बढ़ने की चाहत में कुछ ऐसा पीछे छूटता है जिसे हम चाह कर भी वापस नहीं पा सकते । 

प्यार का सैलाब ...

Image

तितलियाँ

Image
मचलती हैं मन में हज़ारों तितलियाँ  वहम ही सही तुमने मुझसे इश्क़ तो किया