मांगी है दुआ सभी यार दोस्तों के लिए खुदा-ए -रहमत बरसे उनके घर पे दिलों में जज़्बा हो दिलों में जूनून हो अल्लाह उनके सारे ख्वाब पूरे करे अमन और सुकून हो पूरी दुनिया में बस यही दुआ मेरी हर इबादत में रहे. सभी दोस्तों को ईद मुबारक़ !!!
हौले से मुस्कुरा हंसने हँसाने लगा, धड़कने लगा , गुनगुने लगा , मचल उठा जिंदगी से फिर मोहबत्त करने लगा मेरा दिल। तूफ़ान से लड़ पंख फैला आसमाँ छूने चला , चाँद सितारों से बातें करने लगा फ़िज़ा में फिर महकने लगा मेरा दिल। आज फिर एक बार जी गया मेरा दिल। Image Credit - Image by Peggy und Marco Lachmann-Anke
वाह ! बहुत खूब ,सुंदर रचना
ReplyDeleteसुंदर भावाभिव्यक्ति रीतू जी।
ReplyDeleteसादर आग्रह है मेरे ब्लॉग में भी सम्मलित हों --
लिंक है : http://rakeshkirachanay.blogspot.in/