दिल से दूर उन्हें जाने दो …….

दिल को आज मेरे फिर खो जाने दो, नादान है ये इसे समझाने दो
याद है आई उनकी आज फिर से , कुछ पल अकेले में बिताने दो
कह दूं उनकी यादों को अलविदा , आज दिल से दूर उन्हें जाने दो
आँखों में बाकी जो थोड़ी नमी , इन आँखों को आज भीग जाने दो
i liked it ..very good ritu ...
ReplyDelete